ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाएँ ? वेबसाइट कैसे बनाएँ ?

दोस्तों आज के समय में हर काम लग-भग डिजिटल हो गया हैं |और इसी लिएँ लोग अपना कैरियर ऑनलाइन बनाने लगे हैं |जिसमें से ज्यादातर ब्लॉगर हैं |तो अगर आप भी अपना कैरियर ऑनलाइन बनाना चाहते हैं |तो आज से ही शुरुआत करें |क्योंकि शुरुआत करने का कोई समय सही या गलत नहीं होता हैं |तो आज ही अपना इन्टरनेट की दुनियाँ में नाम और पैसा कमाएँ |तो चलिएँ अब ब्लॉग बनाना शुरू करते हैं |लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं |की ब्लॉगर क्या हैं ?
blog website

ब्लॉगर क्या हैं ?हिंदी में 

दोस्तों ये एक फ्री होस्टिंग ब्लॉगर बिल्ड प्लेटफॉर्म हैं |जो की एक दम फ्री हैं,क्योंकि ये गूगल की सर्विस हैं |जो फ्री में प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के आप्शन उपलब्ध करती हैं |जिसका दूसरा नाम ब्लॉगस्पॉट हैं |

ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाएँ ?

दोस्तों इस पर ब्लॉग बना एक दम सरल हैं |लेकिन आप पहली बार अपना ब्लॉग बना रहे तो में आपको सुग्गेस्ट करूँगा की आप मुझे स्टेप by स्टेप फोल्लो करें |

पहला कदम:-

1.सबसे पहले अपने ब्राउज़र से www.blogger.com पर जायें |
2.अब CREATE YOUR BLOG बटन पर क्लिक करें |

दूसरा कदम:-

1.अपना Gmail पता टाइप करें |जैसे gosahayata@gmail.com
2.अब आपकोनीले बटन Next पर क्लिक करना हैं |
3.अब आपको जीमेल में लिखा गया पासवर्ड लिखना हैं |जैसे 1234!@#$pk
4.अब आपको नीले बटन साइन इन पर क्लिक करें |

तीसरा कदम:-

blog website

1 Title: इसमें अपने ब्लॉग का नाम लिखें |जैसे GoSahayata
2.Address: इसमें URL टाइप करना हैं |जो इन्टरनेट पर पहले से उपलब्ध ना हो |जैसे gosahayata.blogspot.com
3.Theme: अब आपको कोई एक थीम सेलेक्ट करनी हैं |इसे आप बाद में भी बदल सकते हैं |
4.अब आपको Create Blog बटन पर click करना हैं |

तो दोस्तों अब आपका फ्री में ब्लॉगर पर ब्लॉग बन गया हैं |अगर आपको इस विषय में कोई सवाल या समस्या का हल पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं |फिर भी अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों शेयर जरुर करें |
हमारा पूरा लेख पढ़ें के लिएँ धन्यवाद ||

ब्लॉगर की आगे ये पोस्ट भी पढ़ें :-

1.ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कैसे कमायें ?
2.ब्लॉगर ब्लॉग की Basic Setting कैसे करें ?
3.ब्लॉगर पर थीम अपलोड कैसे करते हैं ?
4.Blogger पर नई पोस्ट कैसे लिखें ?

0 Comments