मीडिया रिसर्च में करियर कैसे बनायें ?

मीडिया रिसर्च में करियर कैसे बनायें ?

आज के समय में मीडिया कितना पोपुलर या विस्तार किया है | ये मुझे आपको बताने की कोई जरूरत नहीं हैं |क्योंकि आप भी मीडिया का उपयोग जरुर करते होंगे |जैसे डिजिटल मीडिया,सोशल मीडिया दुवारा | अगर आप अभी तक बेरोजगार है, तो आप मीडिया के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं |
Media Career
मीडिया रिसर्च के क्षेत्र में रोज-रोज नये-नये प्रयोग हो रहे हैं |जिस करना इस क्षेत्र में अवसर भी रोज पैदा होते जा रहे हैं |बड़े मीडिया घराने,विज्ञापन एजेंसीज,मार्केट और मार्केटिंग एजेंसीज और यहाँ तक कि राजनेता भी कम्युनिकेशन स्ट्रेटजी बनाने के साथ-साथ रिसर्च करवा रहे हैं |विज्ञापन के क्षेत्र में संदेश,डिजाइनिंग और ग्राहकों,दर्शकों पर उसके प्रभाव को लेकर व्यावसायिक और मनोवैज्ञानिक द्रष्टिकोण से रिसर्च होता रहा हैं |मीडिया रिसर्च के विधार्थी मीडिया.मार्केट और मार्केटिंग रिसर्च में भी जा रहे हैं | इसके बारे में और जानकारी बताने से पहले ये जान लेते हैं की इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती हैं ?

मीडिया रिसर्चर की आवश्यकता क्यों हैं ?

कई कंपनियां अपने प्रचार के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तमाल करते हैं |उनके लिए लेख (content) लिखने के साथ-साथ रिसर्च भी किया जा रहा हैं |की लोगों को हमारा (कंपनी) माल कैसे पसंद आयगा |

'मीडिया रिसर्च' कोर्स में क्या सीखाया जाता हैं ?

आधारभूत पढाई के साथ-साथ विधार्थीयों को रिसर्च,प्रकार,उपयोग के बारे में बताया जाता हैं |चार सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में छात्र रिसर्च पर प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाता हैं |ये पाठ्यक्रम यूजीसी से मान्यता प्राप्त हैं |

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए योग्यता क्या हैं ?

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास |

इस कोर्स को कहाँ से कर सकते हैं ? विश्वविद्यालय का नाम !

इस कोर्स को आप भोपाल और नोएडा  के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रिय पत्रकारिता और संसार विश्वविद्यालय से कर सकते हैं |

इस कोर्स में कितनी सीट होती हैं ?

इस कोर्स में 15-15 सीट होती हैं |यानि शिक्षक का आपको पढ़ाने पर पूरा ध्यान होगा |

मीडिया रिसर्च की पढाई करके कहाँ-कहाँ नौकरी कर सकते हैं ?रोजगार अवसर 

मीडिया रिसर्च प्रोफेशनल्स को समाचार पत्र,टेलिविज़न चैनल,न्यूज़ चैनल्स,प्राइवेट एफएफ,विज्ञापन एजेंसी,कंज्यूमर और प्रोडक्ट रिसर्च करने वाले कंपनियों में रिसर्च असिस्टेंट और रिसर्च असोसिएट के रूप में अच्छा जॉब मिल सकता हैं |

ये लेख भी पढ़े :

फिल्म और टीवी क्षेत्र में कैरियर कैसे बनायें ?

डिजिटल मार्केटिंग से बिजनेस का प्रचार कैसे करें ?

परीक्षा के समय अपने बच्चों का खान-पीन कैसा होना चाहिएँ !

0 Comments