माँ से क्या सीख सकते हैं ? माँ दिवस स्पेसल

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक सभा में अफसरों से कहाँ की आप महिलाओं से धेर्य रखना सीख सकते हैं |लेकिन माँ का ऐसा जीवन होता है की हम भी अपनी माँ से बहुत कुछ सीख सकते हैं |जिनमें से कुछ प्रमुख बातों को आज हम इस लेख में जानेगें |
Maa

सबको साथ लेकर चलना :

 हर को चाहता है की सब लोग उसे पसंद करें |आप आपनी माँ से लोगों का दिल जीतना सीख सकते हैं |माँ परिवार में सबकी चाहती होती हैं और आस-पास के लोग भी उनका सम्मान करते हैं |आप माँ के वह गुण अपना सकते है,जिनसे माँ सबकी चहेती बनती हैं | माँ घर के सभी लोगों के खाने की पंसद -नापसंद को जानती हैं |और किस को क्या पसंद है और क्या पसंद नहीं इन सभी बातों का ख्याल रखती है |अगर घर में चार लोग रहते हैं तो माँ सबको साथ ले कर चलती हैं |मान लीजिए दो लोगों को मिटा पसंद है और दो लोगों को मसालेदार तो माँ दो के लिएँ मिटा और दो के लिएँ मसालेदार व्यंजन बनाएगी |

बहाना ना बनाना :

माँ घर का काम करती हो या ऑफिस का कभी भी बहाना बना कर मना नहीं करती हैं |आप सोच भी नहीं सकते की माँ दिन-भर में कम से कम 19 घंटे काम करती हैं |और घर में सबसे पहले जगती हैं |आपने जाना होगा की अगर आप किसी दिन जल्दी जागते है तो रात को जल्दी सो जाते हैं |लेकिन माँ ऐसा नहीं करती हैं |और अगर माँ बीमार भी होती है और कोई आ जाता हैं तो भी वो उनके लिएँ खाना बनाती हैं |इस लिएँ माँ कभी रूकती नहीं हैं |और माँ कभी भी किसी से कोई शिकायत नहीं करती हैं ,की आज में थक गई हूँ |या आज मुझसे काम नहीं होगा |

जिम्मेदारी निभाना :

आपने हमेशा देखा होगा की माँ को कोई भी जिम्मेदारी दी जाए, तो माँ उसे पूरी निष्ठा से पूरा करती हैं |और खास बात ये की माँ जिम्मेदारी को नियम-कायदों का पालन करते हुए करती हैं |और माँ अपने जीवन में कई जिम्मेदारियों को एक साथ लेकर चलती हैं |माँ कभी भी किसी जिम्मेदारी से भागती और हार नहीं मानती हैं |

गुस्सा ना करना :

आपने देखा होगा की माँ कभी  गुस्सा नहीं करती |जबकि ऐसा नहीं है की माँ को गुस्सा नहीं आता हो |माँ गुस्सा से चिल्लाने की बजाये काम करने में विश्वास करती हैं |आपने देखा होगा जब आपसे कोई बड़ा नुकसान हो जाता है तो माँ आपको समझती है की बेटा ध्यान से काम करना चाहिएँ |वो चीज काफी कीमती थी अगर तुम ऐसा करोगे तो नुकसान हमारा ही होगा |जब की घर के और सदस्य आप पर गुस्सा दिखाते हैं की ये तुमने क्या किया |

त्याग करना :

माँ अपने परिवार और बच्चों के लिएँ कुछ भी छोड़ सकती हैं |अगर घर में कोई परेशानी हैं तो माँ नौकरी तक को छोड़ देती हैं |ससुराल के लिएँ अपने पीयर को |इसे कई पल होते है जब माँ अपने लिएँ ना छोड़ कर अपनों के लिएँ छोड़ देती हैं |

भरोसा रखना :

माँ से हम जो सर्वश्रेष्ट चीज सीख सकते है वो है भरोसा |खुद पर भरोसा रखना जिंदगी में आनंद लाता हैं |माँ सिखाती है की भरोसा रखो,जिंदगी की बागडोर तुम्हारे हाथ में है |इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की तुम फरफेक्त हो या नही |अगर तुम खुद पर भरोसा रखोगे तो पूरी दुनियाँ जीत सकते हो| जब हमारे नंबर अच्छे नहीं आते तो माँ कहती है की कोई बात नहीं अगर तुम अगली बार ओर महनत करोगे तो तुम्हारे नंबर ज्यादा आएगे|

ये लेख भी पढ़ें :

1.बेटी अपने फर्ज को पूरा जरुर करती हैं ? एक बेटी के फर्ज की दास्ता 

2.ग्रहण लगने पर क्या नहीं करना चाहिएँ ?और क्या करना चाहिएँ ?

3.फिल्म और टीवी क्षेत्र में कैरियर कैसे बनायें ?

दोस्तों अगर आप भी अपना अनुभव साझा करना चाहते है तो हमें बहुत खुशी होगी |अगर आप को ये लेख पसंद आया हो तो हमारा फेसबुक पेज लाइक करना और इस लेख को शेयर करना ना भूलें |

0 Comments